बाराबंकी : सूबे के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा कि सेवाभाव से बढ़कर कोई दूसरी चीज नही होती इसमे सभी आगे आकर सहयोग करना चाहिए मंत्री सिंह सोमवार को जिले के हड़ियाकोल आश्रम में चल रहे निशुल्क ऑपरेशन महाकुंभ में पंहुचे थे डॉक्टरों एवं सेवादारों की सेवा देखकर वै प्रभावित भी हुए और कहा कि आश्रम संस्थापक के द्वारा चलाया जा चिकित्सा शिविर निश्चित ही सराहनीय है।इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही होगी।उन्होंने कहा कि देश व विदेश के डॉक्टर सेवा मे तत्तपर रहते हैं।जिसका लाभ आसपास के मरीजो को मिल रहा है सेवाभाव से बढ़कर कोई चीज नही होती इसमे सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।वही सेवादार मनीष मेहरोत्रा मंत्री को आश्रम के क्रिया कलापों से अवगत कराया और मंत्री ने मरीजो का पुरसाहाल जाना उनके साथ मे दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा,सीएमओ डॉ. वीकेएस चौहान, पूर्व सीएमओ डॉ. रमेश चन्द्र इत्यादि मौजूद रहे।
इसमे सभी आगे आकर सहयोग करना चाहिए मंत्री श्री सिंह सोमवार को जिले के हड़ियाकोल आश्रम में चल रहे निशुल्क ऑपरेशन महाकुंभ में पंहुचे थे डॉक्टरों एवं सेवादारों की सेवा देखकर वै प्रभावित भी हुए और कहा कि आश्रम संस्थापक के द्वारा चलाया जा चिकित्सा शिविर निश्चित ही सराहनीय है।इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही होगी।उन्होंने कहा कि देश व विदेश के डॉक्टर सेवा मे तत्तपर रहते हैं।जिसका लाभ आसपास के मरीजो को मिल रहा है सेवाभाव से बढ़कर कोई चीज नही होती इसमे सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।वही सेवादार मनीष मेहरोत्रा मंत्री ने आश्रम के क्रिया कलापों से अवगत कराया और मंत्री ने मरीजो का पुरसाहाल जाना उनके साथ मे दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा,सीएमओ डॉ. वीकेएस चौहान, पूर्व सीएमओ डॉ. रमेश चन्द्र इत्यादि मौजूद रहे।