मसौली बाराबंकी : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागाँव में पुलिसकर्मियों के कोरोना वैक्सीनेशन में थाना मसौली व सफदरगंज के लक्षित 125 पुलिसकर्मियों में से थानाध्यक्ष सफदरगंज श्रवण कुमार सिंह सहित 95 पुलिसकर्मियों के कोरोना टीके लगाये गये। पुलिसकर्मियों के वैक्सीनेशन की शुरुआत चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने फीता काटकर किया और पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोरोना काल में जिस तरह पुलिस एव स्वास्थ्य कर्मियों ने हिम्मत से काम किया है वह सराहनीय है।
सहयोगी पुलिसकर्मियों ने जान की परवाह न कर लोगो की सेवा की उन्होंने कहा कि इस वैष्विक महामारी की रोकथाम में पुलिस बल का योगदान यज्ञ मे डाली गयी पवित्र समीधा के रूप में पुण्यकारी कर्म है। गुरुवार को वैक्सीनेशन में थानाध्यक्ष सफदरगंज श्रवण कुमार सिंह सहित 95 पुलिसकर्मियों ने टीकाकरण कराया। इस मौके पर डॉ. विजय कुमार, डॉ. हाशिम अंसारी, डॉ. हारून रशीद अतीकी, डॉ. प्रीति वर्मा, अखिलेश पटेल, आशाराम चैधरी, राकेश कनौजिया, रोहित राय,पंकज कुमार, पुनीत खरे, राकेश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।