देवरिया : सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान में शहर के टाउनहाल में एंटी करप्शन कमेटी आफ इंडिया की देवरिया इकाई द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक ने शहर के सुभाष चौक पर हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस मौके पर मोहन सिंह सभागार में छात्रों को यातायात व्यवस्था के बारे में जागरूक किया गया साथ ही बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया।
बच्चों ने इस दौरान निबंध प्रतियोगिता, गोष्ठी के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने का संदेश दिया।इस दौरान जिलाधिकारी अमित किशोर ने छात्रों को आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बच्चों को यातायात नियमों के अनुपालन करने की नसीहत के साथ हेलमेट पहनने व कार सीट बेल्ट बांधने की अपील की। इस दौरान एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी, ए सी सी आई के प्रदेश अध्यक्ष सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ स्कूलों के अन्य टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहे।