
Audio Player
लखनऊ : अलीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद उस्मान पुत्र फिदा हुसैन निवासी कुड़ी मानपुर सीतापुर बताया है। सुरेश यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था कि पीड़ित की गल्लामंडी स्थित दुकान पर सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस ने चोरी का मोबाइल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।