
बाराबंकी : बिहार से भटककर आये एक युवक को बड्डडूपुर पुलिस ने अपनो से मिलवाया और उसे अपनो ने पुलिस का आभार प्रकट करते हुए शुक्रिया अदा किया और मंद बुद्धि व्यक्ति को उसके चाचा रामानन्द कुशवाहा के सुपुर्द कर दिया।विवरण के अनुसार शुक्रवार को बड्डडूपुर थाने की पैतीपुर रेलवे क्रोसिंग के पास संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए एक युवक होने की सूचना मिली तो थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह मयहमराही बल पंहुचकर पूंछताछ की उसके बाद पूंछताछ में उसने अपना नाम शशि कुमार कुशवाहा पुत्र रामनरेश कुशवाहा निवासी ग्राम व पोस्ट टिटरा जीरा देई जिला सीवा बिहार के रूप में हुई पुलिस की सूचना पर थाने पंहुचे शशि कुशवाहा के चाचा रामा नन्द कुशवाहा के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद थाने पंहुचे चाचा ने बताया कि शशि मंद बुद्धि है और वो संदिग्ध हालत मे घर से लापता हो गया था।