
जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
शाहगढ़, अमेठी : जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को महिला को अधमरा कर दिया। जिसकी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र के नोखेलाल का पुरवा कपूरपुर का है। सोमवार सुबह बिमला पत्नी राकेश चैहान अपने घर के पास सफाई कर रही थी। तभी गाँव के ही पड़ोसी ओम प्रकाश पुत्र राम फेर अपने पुत्र दर्शन व नीरज पुत्र कुमारे के साथ पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। हल्ला गुहार होने पर परिजन आ गये। तब तक आरोपी मौके से फरार हो गये। परिजन गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ़ ले गये। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने घटना तहरीर कोतवाली मुंशीगंज को दे दी है।