New Ad

घूस मांगने का ऑडियो वॉयरल होने के बाद एसडीएम नर्वल को हटाया गया   

0

कानपुर :  नर्वल तहसील में भू उपयोग परिवर्तन के बदले कानूनगो द्वारा घूस मांगने का ऑडियो वॉयरल होने के बाद एसडीएम नर्वल उपमा पाण्डेय को हटा दिया गया है। उनकी जगह एसीएम तृतीय अमित कुमार को एसडीएम नर्वल बनाया गया है। माना जा रहा है कि मामले की जांच को प्रभावित होने से रोकने के लिये ऐसा किया गया क्योंकि वायरल ऑडियो में कई बार मैडम शब्द का प्रयोग किया गया।

नर्वल तहसील के कानूनगो शिवकिशोर तिवारी द्वारा भू उपयोग परिवर्तन के बदले 25 हजार रुपये प्रति बीघा की दर से पचास हजार रुपये का ऑडियो व वीडियो शुक्रवार रात वॉयरल हुआ था। प्राथमिक जांच के बाद आरोपित कानूनगो को निलंबित कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं ऑडियो में मैडम के नाम पर घूस लेने की बात बार-बार दोहराई जा रही है। जिसके बाद एसडीएम नर्वल उपमा पाण्डेय व उनके पति एसीएम वरुण पाण्डेय तथा तहसीलदार अमित गुप्ता के खिलाफ भी जांच के आदेश डीएम ने दिए हैं।

 

कानूनगो के खिलाफ मुकदमा व निलंबन की कार्रवाई के बाद सोमवार सुबह ही एसडीएम नर्वल उपमा पाण्डेय को हटा दिया गया। उनकी जगह एसीएम तृतीय अमित कुमार को नर्वल का नया एसडीएम बनाया गया है। तहसील सूत्रों के मुताबिक भ्रष्टाचार की जांच प्रभावित न हो इसलिए एसडीएम नर्वल उपमा पाण्डेय को हटाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.