New Ad

लखनऊ वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 11 बाइकों के साथ 6 गिरफ्तार

0 245

फर्जी कागज तैयार कर लोगों को बेच देते थे चोरी की बाइक

लखनऊ। राजधानी पुलिस ने वाहन चोरों के एक शातिर गिरोह खुलासा किया। पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। साथ ही कुछ गाडि.यों के कटे हुए पार्ट भी बरामद किए हैं। यह जानकारी रविवार को डीसीपी उत्तरी शालिनी ने एक प्रेस वार्ता में दी। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों के खिलाफ लखनऊ समेत अन्य जनपदों में भी मुकदमे दर्ज हैं।

यह लोग रेकी करने के बाद वाहन चोरी करते थे। चोरी हुए वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स अलग-अलग बेच देते थे। इसके अलावा यह लोग चोरी की बाइकें पैसे लेकर गिरवीं भी रखते थे। अच्छी कंडीशन वाली गाड़ियों के कागज तैयार कराकर यह लोग बेंचते भी थे।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपू यादव, कुलदीप कुमार रावत, रहीम, अनुज ललित कुमार व सौरभ सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। इस गिरोह का खुलासा करने में जानकीपुरम पुलिस व डीसीपी नार्थ की सर्विलांस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Leave A Reply

Your email address will not be published.