
कन्नौज : हसेरन क्षेत्र के धम्मा पुरवा गांव में चल रही रासलीला कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ उमड़ी रात्र कालीन बेला में भगवान कृष्ण की अद्भुत झांकियों का प्रदर्शन किया गया रासलीला के पांचवें दिन बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया लोगों की काफी संख्या में भीड़ दिखी मयूर नृत्य में बाल कलाकारों ने मनमोहक प्रदर्शन किया रासलीला में ऋषि गौतम द्वारा अहिल्या को श्राप देना भस्मासुर का वध तक की लीला का मंचन किया गया रासलीला में कलाकारों द्वारा देवराज इंद्र द्वारा अहिल्या के साथ छल की लीला का मंचन किया गया लीला में दिखाया गया ऋषि गौतम ब्रह्म मुहूर्त के समय में गंगा में स्नान करने चले गए अहिल्या ने बहुत समझाया प्रभु अभी अर्थशास्त्र का समय है ऋषि गौतम ने बताया रात्रि में सत्संग करके सोई हो तुम्हारी निद्रा भी पूर्ण नहीं हुई है
इतना कहकर ऋषि देव गंगा स्नान को चले गए वही मौका पाकर देवराज इंद्र ऋषि गौतम की कुटिया में गया वहीं पर गौतम ऋषि का स्वरूप धारण कर अहिल्या से छल किया बाल कलाकारों ने रासलीला कार्यक्रम में मनमोहक झांकियां दिखाई गई भगवान कृष्ण की झांकी में हजारों की संख्या में भक्तों ने रासलीला का रसा अनुभूत होकर आनंद लिया रासलीला प्रांगण में भगवान कृष्ण के स्वरूप का दर्शन कर लोग कृतज्ञ हो गए वही प्रभु श्री कृष्ण के नाम के जयकारे लगाए गए वीरभान वर्मा महेश चंद वर्मा दीप्ति वर्मा सिपाही लाल आशीष मिश्रा रामचंद्र शाक्य अनुज गुप्ता महावीर गुप्ता हरिओम दुबे सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे