
सन्त कबीर नगर : ग्रामीण व शहरी उत्थान एवं कल्याण समिति द्वारा जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा के स्थानांतरण को तत्काल प्रभाव से निरस्तीकरण को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव शासन उत्तर प्रदेश लखनऊ ज्ञापन दिया गया । दिये गये ज्ञापन समिति अध्यक्ष विनय कुमार चतुर्वेदी ने लिखा है कि जिला विकास अधिकारी श्री राजित राम मिश्रा हमारे जिले के एक होनहार , ईमानदार , कर्मठशील , लगनशील , कार्यो के प्रति जुझारू अधिकारी है इनके द्वारा ग्रामसभा बरी – भरोहिया मे विकास कार्यो के नाम हुए भारी वित्तीय गबन एवं अनियमितता / कुप्रशासन की जांच 28 -1- 2021 को किये थे ।
जिसका खुलासा होना अवशेष था परन्तु इनके स्थानांतरण हो जाने से हम सब निराश हो गये है क्यो कि हमारे जिले मे यही एक ईमानदार अधिकारी थे । इस जिले मे कुछ ऐसे भ्रष्ट अधिकारी मौजूद है जो वर्षो से कुंडली मार कर जमे हुए है। उनका स्थानांतरण न करके श्री राजित राम मिश्रा का स्थानांतरण कर दिया गया है जिससे हम सब बहुत दुःखी है । अतः ईमानदारी से कार्यो के प्रति जुझारू अधिकारी का स्थानांतरण तत्काल रोका जाय । इस दौरान जिला अध्यक्ष रामलौट ” राही ” उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया , जिला मीडिया प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा , जिला प्रबन्धक दिनेश मिश्रा सहित अन्य समिति लोग उपस्थित रहे ।