New Ad

पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्राफा बाजार व बैंकों को किया गया चेक, दिए गये आवश्यक दिशा – निर्देश

0 140
Audio Player

संत कबीर नगर :  पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा मय पुलिस बल के साथ कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र अन्तर्गत सर्राफा बाजार में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा स्वर्ण व्यवसाइयों से अपनी दुकान के अन्दर व सामने कैमरा लगवाने हेतु बताया गया तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद  मनोज कुमार पाण्डेय को निर्देशित किया गय़ा कि समस्त दुकानों की दिवालों पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के नम्बर लिखवाये जिससे किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित कर पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जा सके ।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बरदहिया बाजार, गोलाबाजार में स्थित पीएनबी बैंक, सहकारी बैंक, बैंक ऑफ बडौदा सहित अन्य बैंकों की भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रुम को आरबीआई के मानक के अनुसार रखने हेतु बताया गया । निरीक्षण के दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री जितेनद्र यादव, प्रभारी चौकी गोला बाजार उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह, प्रभारी चौकी बरदहिया श्री दीपक दूबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.