लखनऊ: कोरोना वायरस देश में ही नहीं पूरी दुनिया में कहर बरपाए हुए है। भारत में अबतक 310 संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 53 मामले आये है और एक की मौत हो गईं है। देश में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना के ज्यादा मामले बढ़ने के बाद पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। वहीं सपा के सांसद रामगोपाल यादव ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। वह दिल्ली संसद नहीं जाएंगे ।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उन्होंने यह फैसला लिया है। लखनऊ के कई इलाकों में लॉक डाउन जारी है। दिल्ली में अभी लॉक डाउन का ऐलान नही किया गया है। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी की तरह मार्च का फ्री राशन देने का ऐलान किया है।