असोहा,उन्नाव : क्षेत्र के रामपुर स्थित राम जानकी कुटी के स्वामी गोविंदाचार्य जी महाराज को सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने अश्रुपूरित विदाई दी इस मौके पर उपस्थित अयोध्या से आए महंतों ने विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें मुखाग्नि दी, ज्ञात हो कि मौनी अमावस्याके बाद से अचानक बीमार हुए थे जिनका काल लखनऊ में इलाज की दौरान मृत्यु हो गई गोविंदाचार्य को गांव रामपुर के ही बाबा मनोहर दास उर्फ लक्ष्मी शंकर सन 1982 में अयोध्या से लाकर कुटी का महनतबनाया था उसी के बाद मनोहर दास का निधन हो गया
जानकारों के मुताबिक 1986 के बाद से अनवरत गोविंदाचार्य जी राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़कर अनवरत हिंदू समाज के लिए काम करते रहे आंदोलन के दौरान उन्हें काफी कष्टों का सामना करना पड़ा पुलिस के दबाव के कारण वह कई बार भूमिगत भी रहे और जेल भी गए प्रतिवर्ष उनके नेतृत्व में इसकूटी पर विशाल भंडारे का आयोजन भी होता रहा है क्षेत्र के लोगों में अपनी पैठ बनाने वाले प्रखर हिंदुत्व विचारधारा के बाबा गोविंदाचा आर्य को अयोध्या से पधारे स्वामी विसवस्वताचरी एवम् लच्चमचारी ने आकर विधि विधान व वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच उनके पार्थिव शरीर को अग्नि को समर्पित किया तथा मुखाग्नि लक्ष्मण आचार्य ने दिया इस मौके पर पूर्व विधायक उदय राज यादव सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोगों ने अश्रुपूरित विदाई दी