बाराबंकी: जनपद की निवासिनी बाल वैज्ञानिक समृद्धि कुंवर को प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्रीयोगी आदित्य नाथ के साथ ही साथ राज्य पिछड़ा वित्त निगम के सदस्य एवं पूर्व डी.एस.पी. ओमप्रकाश कटियार आदि ने विलक्षण प्रतिभा की धनी बालिकाओं समृद्धि कुंवर को सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि समृद्धि कुवँर को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद से लगातार दो बार बाल वैज्ञानिक पुरस्कार के साथ ही साथ तीन दर्जन से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हाजी सरवर अली द्वारा समृद्धि कुंवर की वैज्ञानिक प्रतिभा की कोटि-कोटि प्रशंसा एवं सराहना की।