मसौली बाराबंकी : आगामी 27 मार्च को दिवंगत नेता बेनी प्रसाद वर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर होने वाले प्रतिमा अनावरण में भाग लेने के लिए आ रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बुधवार को मसौली चैराहा स्थित निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि दिवंगत बाबू का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है
जिन्होंने कभी भी साम्प्रदायिकता के साथ समझौता नही किया भले ही जीवन मे उतार चढ़ाव देखा परन्तु उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। डॉ. लोहिया के आदर्शों पर चलते हुए हमेशा एक आदर्शवादी राजनेता की भूमिका निभाते रहे। श्री गोप ने 27 मार्च को बेनी प्रसाद वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर बाबू जी की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए आ रहे सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा से पहुँचने की अपील करते हुए जन अभियान चलाए जाने की बात कही। इस मौके पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, अशोक यादव, जैसीराम यादव, रामनरेश यादव, मुईन अंसारी, छोटेलाल वर्मा, विकास यादव, नौशाद राइन, इरफान अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।