फर्जी नाम हटाये जाने की हुई शिकायत
बाराबंकी ;’ हाल ही होने वाले पंचायत चुनाव में विजय पाने के लिए विभिन्न प्रकार के तौर तरीके अपनाये जाने लगे हैं। प्रतिद्वंदिता इस कदर परवान चढ़ी कि गैर ग्राम पंचायतों में रहने वाले दर्जनों लोगों के नाम मतदाता सूची में अंकित किये गये हैं। प्रकरण की शिकायत जिम्मेदार अफसर को की गई है। नतीजा पखवाड़ा बाद भी ज्यों का त्यों है। जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम गिदरापुर निवासी प्रदीप कुमार ने विगत माह जनवरी के अंतिम सप्ताह में उपजिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर प्रकरण से अवगत कराया है।
30 जनवरी को दिये गये पत्र में शिकायतकर्ता ने बताया है कि गिदरापुर ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में अन्य ग्राम पंचायत के लोगों व नाबालिग के नाम दर्ज हैं। ग्राम पंचायत की मतदाता सूची प्रकाशित होने के उपरांत जानकारी हुई। शिकायतकर्ता ने ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के साथ 30 आवेदन एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत कर बाहरी लोगों के नाम उक्त मतदाता सूची से हटवाये जाने की गुहार लगाई है, जिससे वोटिंग के समय पोलिंग बूथ पर विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो।