लखनऊ: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के करीब दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने गुरुवार को राजधानी के एनआरएचएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। हांथों में तख्तियां और पोस्टर लेकन प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि सीएचओ भर्ती की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी हमें नौकरी नहीं दी जा रही है। ऑनलाइन ट्रेनिंग की बात कहकर हमें टरकाया जा रहा है।
अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सभी ने ट्रेनिंग शुरू कराने के लिए कहा तो वह उसके लिए भी विभाग तैयार नहीं है। पिछले कुछ दिनों में 4 से 5 बार प्रशिक्षण की तारीख बढ़ाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की हीलाहवाली के चलते चार महीने से करीब 1,000 युवा बेरोजगार हैं।
स्टाफ नर्स के पद पर पोस्टिंग का प्रयास
प्रदर्शन कर रहे युवक-युवतियों ने कहा कि एनआरएचएम के अधिकारी अब उन्हें सीएमओ के बजाय स्टाफ नर्स की पोस्टिंग देने के लिए कह रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बिना किसी प्रशिक्षण के ही सीएमओ के अभ्यर्थियों को कोविड-19 अस्पतालों में ड्यूटी करने को कह रहे हैं।
मांगें न पूरी होने तक होगा प्रदर्शन
अभ्यर्थियों का कहना है कि अब जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी, तब तक हम प्रदर्शन जारी रखेंगे। एनएचएम प्रशासन ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए एक फाइनल तारीख निर्धारित करे। सभी अभ्यर्थियों को सीएमओ के पद ही तैनाती दी जाए। हम पद और मानदेय में किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे