लखनऊ : राजधानी के प्राचीनतम भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में गुरूवार को माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भगवान विश्वकर्मा जयन्ती व प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा मन्दिर के व्यवस्थापक पुजारी त्रिभुवन नाथ शर्मा द्बारा भगवान विश्वकर्मा का श्रृंगार,हवन पूजन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई इसके बाद नि: शुक्ल चिकित्सा शिविर का आयोजन आशीर्वाद हास्पिटल साउथ सिटी द्बारा किया गया ।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नि:शुक्ल चिकित्सा सेवा का लाभ उठाया।मन्दिर प्रांगण में मौजूद महिलाओं ने भगवान विश्वकर्मा के भजनों से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्रबन्ध कार्यकारिणी के अध्यक्ष राम कैलाश शर्मा , उपाध्यक्ष राम भजन शर्मा , महामंत्री सुरेश चंद्र विश्वकर्मा , कोषाध्यक्ष कामता प्रसाद शर्मा , प्रचार मन्त्री महाबीर प्रसाद विश्वकर्मा व सुनील कुमार शर्मा अध्यक्ष , युवा प्रकोष्ठ की उपस्थिति में चिकित्सा शिविर में सेवा दे रहे डाक्टरों व स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इसके साथ ही सांयकाल में मन्दिर परिसर में दीपों की वर्ण माला बनाकर प्रकाशोत्सव का आयोजन आतिशबाजी के साथ किया गया।