नवाबगंज,उन्नाव : अजगैन कोतवाली के अंतर्गत केवाना गांव के भगियाखेड़ा में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हुई मौत, सूचना पर पहुंची अजगैन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अजगैन कोतवाली के गांव केवाना के मजरे भगियाखेड़ा निवासी सर्वेश 16 वर्षीय रविवार को दोपहर करीब 2 बजे शौच के लिये तालाब गया था शौच क्रिया करते समय गीली मिट्टी होने से फिसल जाने से तालाब में गिर गया,
जब ग्रामीणों ने डूबते हुए युवक को देखा तो जोर से चिल्लाने लगे, जिसमें आस- पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद युवक की तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गयी, आस-पास के लोगो ने शव को उतराते देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसमें नवाबगंज चैकी प्रभारी जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंच और शव को बाहर निकलवाया, जिसके बाद पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।