New Ad

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आसीवन ने जीता फाइनल

0 116

उन्नाव :  बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार दुबे की स्मृति में नगर के पुलिस क्लब में रविवार को आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में असीवन ने फतेहपुर 84 को 21 से हराकर जीत हासिल की, आदर्श क्लब की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला जज सैयद माउज बिन कासिम ने किया उन्होंने कहा कि खेल से प्रतिभाएं निकलती हैं और एक स्वस्थ वातावरण का विकास होता है सेमीफाइनल आजाद क्लब भी और फतेहपुर 84 के बीच में हुआ जिसमें फतेहपुर 84 ने जीत हासिल की। वहीं दूसरा सेमीफाइनल आसीवन और फतेहपुर 84 ए के बीच में हुआ जिसमें आसीवन ने जीत हासिल की, प्रतियोगिता का फाइनल मैच आसीवन और फतेहपुर 84 बी के बीच में खेला गया, इसमें आसीवन विजई रही

 

प्रतियोगिता का समापन पूर्व डीआईजी हरीश कुमार ने किया, उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ हार जीत का नहीं प्रतिभाओं को निखारने का है खिलाड़ियों को टीम भावना से खेलना चाहिए। कप्तान की सुननी चाहिए और उसी के हिसाब से मैच खेलना चाहिए। इस मौके पर असगर अली बेग,अजय श्रीवास्तव, बृज बिहारी मिश्रा, सुरेंद्र भदौरिया, राजेंद्र जौहरी, रामचंद्र, यतींद्र श्रीवास्तव, गिरीश मिश्रा पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, जितेंद्र सिंह जीतू बार महामंत्री, हृदय प्रकाश श्रीवास्तव, हरीश अवस्थी, डॉ बीके सिंह, उमेश चैधरी, श्यामलाल चैधरी, शिव शंकर मिश्रा ने कमेंट्री की, उदयवीर सिंह, शैलेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.