New Ad

आग लगने से घरों में रखा सामान जलकर खाक

0 122

 फहतेपुर चैरासी,उन्नाव : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपपुर चंदेला गांव मेंआग लगने से तीन  घर जल गए, आग लगने से घरों में सामान जलकर राख हो गयें, आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया जिससे उसने बहुत जल्द आस-पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया, आग लगने से एक मवेशी की भी जान गयी इस घटना के बाद गांवो में चीख पुकार मच गयी गांव वालों दमकल विभाग को इसकी जानकारी दीं।मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने गांवो वालों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक गांवो वालो का लाखों का नुकसान हो चूका था,

 

गांवो के लोग रोजाना की तरह दोपहर तीन बजे कार्य कर रहे थे तभी  गांव के एक घर से आग की लपटें उठने की सूचना मिलीं जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आग खतरनांक रुप ले चुकी थी, परिजनों ने गांवो वालो की मदद से आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली, गांवो के लोगों इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी, मौके पर पहुंची कर्मियों ने गांवो वालो की मदद से आग पर काबू पाया, ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी खतरनाक थी कि लोगों को कुछ समझ में आता तबतक तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया, पीड़ितों के नाम जोधा, रामचरण, बाके, छेदी के घर भी आग की चपेट में आ गए थे जिसमें सूबेदार पुत्र जोधा की एक भैंस आग की चपेट में आ जाने से जलकर उसकी मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.