New Ad

विद्यालय पहुंचे नन्हें मुन्नों का विद्यालय स्टाफ ने आरती उतार कर किया स्वागत

0 128

हरदोई : मंगली पुरवा स्थित  डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में लगभग 1 साल के बाद विद्यालय पहुंचे नन्हे-मुन्ने बच्चों का विद्यालय परिवार की ओर से पुष्प वर्षा कर तथा आरती उतारकर जोरदार स्वागत किया गया।कोविड-19 महामारी को हराकर आज शासन के निर्देश के क्रम में जब स्कूल पहुंचे तो वहां पहले से ही खड़े प्रबंधक प्रधानाचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनकी आरती उतारकर तथा पुष्प वर्षा कर गदगद भाव से स्वागत किया। विद्यालय में लगभग एक साल बाद पहली बार विद्यालय पहुंचे बच्चों ने अनूठा  स्वागत देखकर  बहुत खुश व उत्साहित हुए।

 

जैसा की विदित है कि कोरोना महामारी के कारण 25 मार्च 2020  को पूरे देश में हुए लाक डाउन के बाद बंद चल रहे विद्यालयों में आज जब कक्षा 1 के नन्हे मुन्ने बच्चे  विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय में खूब चहल-पहल हुई। बच्चों के आगमन को लेकर विद्यालय को गुब्बारों,फूलों व रंगोली बनाकर खूब सजाया गया था।इसके बाद बच्चों ने राम जानकी हनुमत धाम में विराजमान राघव सरकार से  प्रार्थना की कि अब कोरोनावायरस महामारी  कभी भी किसी के जीवन में ना आए।विद्यालय में  स्वागत किए जाने पर बच्चों ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कक्षा एक के बच्चों को विद्यालय की ओर से पेंसिल, रबर उपहार में प्रदान की गई। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से प्रबंधक अखिलेश सिंह , मुकुल सिंह ,प्रधानाचार्या लक्ष्मी देवी ,भूमिका सिंह सहित बीना गुप्ता ,सोनम शुक्ला, अर्पिता सिंह, रूपाली गुप्ता ,रचना देवी ,नजरीन बानो, शालिनी पाल, शशिबाला, नैंसी गुप्ता, विनीता शुक्ला, राजेश कुमारी गुप्ता ,दीक्षा चौहान, आरती वर्मा, कविता गुप्ता, शिवांगी अवस्थी ,आरती मिश्रा , प्रज्ञा तिवारी  ,सरिता वर्मा ,राम प्रकाश शुक्ला,  सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने शिक्षिकाएं शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.