
संत कबीर नगर: संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के शुभारम्भ के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आशा कार्यकर्ताओं का खूब उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि कोरोना की लड़ाई जिस तरह से आशा कार्यकर्ताओं ने लड़ी है वह एक मिशाल है। आप लोगों की ही देन है कि हमारा देश कोरोना से चली जंग में सबसे कम नुकसान उठाया है।
जिस तरह से आपके सहयोग से हमने कोरोना को मात देने में सफलता पाई है। उसी तरह से हम कोरोना को भी मात देने में सफल होंगे। आशा कार्यकर्ताओं से उन्होने पूछा कि सबको कोरोना का टीका लग गया है। उन्होने एक स्वर में बताया कि लग गया है। इसके बाद डीएम ने खुद भी हाथ उठाकर कहा कि हमें भी लग गया है। अब आगे आप लोगों को जिम्मेदारी है कि सबको कोरोना का टीका लगवाएं।