New Ad

आज रात 10 बजे के बाद छूटेंगे सिर्फ सात ट्रेनें पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी निरस्त

0 135

लखनऊ : रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते सुबह चार से रात 10 बजे तक की सभी मेमू, पैसेंजर और लखनऊ से आरंभ होने वाली ट्रेनें निरस्त रहेंगी। लंबी दूरी की बेगमपुरा एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। जबकि वीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल भी निरस्त होगी। इस ट्रेन से नौ सांसदों ने अपने टिकट बनवाए थे। वहीं रात 10 बजे के बाद की लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, 12231 लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट, 12108 लखनऊ एलटीटी सुपरफास्ट,15008 कृषक एक्सप्रेस, 15043 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस,19022 लखनऊ जंक्शन बांद्रा एक्सप्रेस और 15011 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस अपने तय समय से चलेंगी। वहीं लखनऊ एलटीटी एसी सुपरफास्ट के संचालन को लेकर रेलवे देर रात निर्णय नहीं ले सका था।

रेलवे ने कोरोना के कारण पहले ही शताब्दी एक्सप्रेस, काशी महाकाल, तेजस व गोमती एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को 31 मार्च तक निरस्त कर रखा है। रविवार को सुबह चार से रात 10 बजे तक आरंभ होने वाली लखनऊ कानपुर, बाराबंकी व सुलतानपुर रूट की सभी मेमू व पैसेंजर ट्रेनों के अलावा सभी एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे की निरस्त ट्रेनें

12533 पुष्पक एक्सप्रेस
12229 लखनऊ मेल
15054 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस
12104 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस
22453 लखनऊ मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस
15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस
12003 शताब्दी एक्सप्रेस
12179 आगरा इंटरसिटी
12532 लखनऊ गोरखपुर इंटरसिटी
15070 ऐशबाग गोरखपुर इंटरसिटी
11110 लखनऊ झांसी इंटरसिटी
15205 चित्रकूट एक्सप्रेस
15069 गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस
19410 अहमदाबाद एक्सप्रेस
12531 गोरखपुर लखनऊ इंटरसिटी
15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस
11056 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस
12511 गोरखपुर तिरुवंतपुरम एक्सप्रेस
12555 गोरखधाम एक्सप्रेस
15010 मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस
12571 गोरखपुर आनंद विहार हमसफर
11016 गोरखपुर एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस
12541 गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस
15009 गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस

चारबाग की निरस्त ट्रेेनें

14209/10 लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी
14203/04 लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी
24227/28 वरुणा एक्सप्रेस
14123/24 प्रतापगढ़ इंटरसिटी
12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस
14205 फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस
14207 पदमावत एक्सप्रेस

निरस्तीकरण के लिए लाइन

ट्रेनों के निरस्त होने के बाद शहर के कई आरक्षण केंद्रों पर टिकट रद्द कराने वालों की लाइन लगी रही। ऑनलाइन टिकट निरस्त होते ही अचानक लखनऊ मेल में कंफर्म सीटें मिलने लगीं। टिकट निरस्त कराने आए यात्री श्याम कुमार ने बताया कि परिवार के साथ 22 मार्च को लखनऊ से नई दिल्ली जाना था। जनता कफ्र्यू के कारण यात्रा रद्द करना पड़ा। वहीं जितेंद्र श्रीवास्तव को छह अप्रैल को नैनीताल जाना था। उन्होंने त्रिवेणी एक्सप्रेस से आरक्षण करवाया था। जिसे निरस्त करना पड़ा।

मुंबई से मारामारी

मुंबई में फंसे कई यात्री लखनऊ लौटने के लिए परेशान रहे। लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग रही। वहीं विमानों से भी यात्री लखनऊ की ओर उड़ान भर सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.