उन्नाव : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल, उप जिला अधिकारी अंकित शुक्ला की उपस्थिति में एनडीआरएफ लखनऊ टीम और जनपद के जिला आपदा प्रबंधन, जिला चिकित्सा दल, जिला अग्निशमन दल, नेहरू युवा केंद्र, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), पुलिस विभाग और कम्युनिटी की टीम द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर के पास निराला प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम और अन्य एजेंसियों द्वारा भूकंप और आग का मेगा मॉक अभ्यास किया गया।
एनडीआरएफ लखनऊ टीम व जनपद के आपदा प्रबंधन, जिला चिकित्सा दल, जिला अग्निशमन दल, नेहरू युवा केंद्र, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), पुलिस विभाग और हित धारकों की टीम के साथ में मेगा मॉक अभ्यास किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी भूकंप जैसी आपदाओं के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना था तथा इस मेगा माॅक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है।