New Ad

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्ति पुनरीक्षण

0 113
उन्नाव :  उप जिला निर्वाचन अधिकारी उन्नाव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्ति पुनरीक्षण 2021 के दौरान पंजीकृत नये मतदाताओं द्वारा ई0 ईपिक डाउनलोड कराये जाने हेतु जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त पदाभिहित स्थलों/पोलिंग स्टेशनों पर दो कैम्प यथा 07 मार्च तथा 13 मार्च को आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि आयोजित किये जाने वाले कैम्पों में सम्बन्धित बी0एल0ओं0 ऐसे नये मतदाताओं की सूची सहित जिनका यूनिक मोबाइल नं0 डाटाबेस में उपलब्ध है के साथ अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेगें। सम्बन्धित बी0एल0ओ0 उन नये मतदाताओं से सम्पर्क करके ई0 ईपिक डाउनलोडिंग में उनकी सहायता करेंगे। यह कार्य प्रत्येक दशा में 15 मार्च तक पूर्ण किया जाना अपेक्षित है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.