New Ad

केंद्रीय मंत्री ने जमकर की सीएम योगी की तारीफ 

0 195

 

Audio Player

बस्ती : केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने जमकर सीएम योगी की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि आज गोरखपुर आया तो आश्चर्यचकित रह गया। यकीन ही नहीं हुआ कि यह वही गोरखपुर है जहां साढ़े छह साल पहले आया था। इतने कम समय में जबरदस्‍त विकास हुआ है। आजादी के बाद जितना विकास नहीं हुआ उतना चंद वर्षों में हुआ है। मुख्यमंत्री बतौर संसद सदस्य इस खाद कारखाने को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि 30 जून तक प्‍लांट का काम पूरा हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने विभाग की तरफ से जो भी मांग की गई उसे जल्द से जल्द पूरा किया। उन्‍होंने बताया कि इस वक्‍त देश 82 से 90 लाख मिट्रिक टन यूरिया आयात कर रहा । इसे कम से कम किए जाने की कोशिश है। चार स्थानों पर यूरिया प्लांट के जरिये आत्मनिर्भर होने की कोशिश है। रामानुंडम खाद कारखाना जुलाई में शुरू होगा। दिसम्बर में बरौनी और सिंदरी खाद कारखाना भी शुरू होगा। पूर्वांचल के किसानों को गोरखपुर खाद कारखाने से बड़ा लाभ होगा। कारखाने का काम 98 फीसदी पूरा हो चुका है। तय समय से पहले खाद कारखाने को शुरू कर देंगे। 1500 से अधिक गोरखपुर के युवाओं को यहां रोजगार मिला हुआ है। प्लास्टिक पार्क भी गोरखपुर में लगाया जा रहा है। अप्रैल के अंत तक प्लास्टिक पार्क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट आ जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.