उन्नाव : हसनगंज क्षेत्र जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद हसनगंज, मोहान, गजप्फरनगर मंे शराब और मीट की दुकाने कांवड़ यात्रा मे धडल्ले से खुली है। देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों से खूब शराब बिक रही है जबकि जिलाधिकारी हसनगंज के जिम्मेदार अधिकारियों सख्त लहजे आदेश दिया था कि शिव रात्रि के मद्देनजर रखते हुए कहा कि कांवड़िये जिस रास्ते से यात्रा कर रहे हैं उस रास्ते की शराब और मीट की दुकाने शिवरात्रि तक बंद कर दी जाये। लेकिन हसनगंज के जिम्मेदारो ने इस ध्यान नही दिया जबकि कांवड़ियों के जत्थे लाखो की संख्या हसनगंज मोहान गजप्फरनगर से मीट और शराब की दुकानों के पास से निकल रहे। शराब और मीट की दुकान लगाये बेखौफ हो कर कांवड़ियों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे है। जबकि पुलिस गस्त पर दिन रात मुस्तैद है फिर भी दुकानें खुली है।