New Ad

कांवरिये पर चाकू से हमला, एक की मौत, दो जख्मी

0 160

त्रिलोकपुर, बाराबंकी :  मामूली कहासुनी के बाद एक कांवरिये ने कई लोगो ओर चाकुओ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिम एक कि मौत हो गयी। दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कावरियों के जत्थे में शामिल 18 वर्षीय युवक ने अपने तीन साथियों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें एक कांवरिये की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायलो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। हमलावर कावरिया घटना के बाद फरार हो गया। जनपद बाराबंकी के पौराणिक लोधेश्वर महादेवा में महाशिवरात्रि के मौके पर प्रत्येक वर्ष लाखों कांवड़ यात्रियों का आगमन होता है।

 

शुक्रवार की भोर करीब साढ़े चार बजे जनपद हरदोई का एक कावरियों का जत्था मसौली थाना क्षेत्र के भयारा मोड़ के आगे पहुँचा था कि जत्थे में शामिल 18 वर्षीय काँवरिया अमित कुमार जत्थे में कभी आगे कभी बीच हाईवे पर चलने लगा जिस पर जत्थे में शामिल अन्य कावरियों में विवेक मिश्रा ने विरोध किया तभी छिपाकर रखे चाकू से अमित ने विवेक पर हमला कर दिया जिसे बचाने के ही दौरान राकेश व विपिन के भी चाकू लग गया। घटना की जानकारी होते ही आनन फानन में पहुँची मसौली पुलिस पीआरवी की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसमे 30 वर्षीय विपिन पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी पलिया गोपालपुर थाना कासिमपुर जनपद हरदोई की मृत्यु हो गयी।

 

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही घटना में घायल विवेक मिश्रा पुत्र रामदास निवासी घुसपाहा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई व राकेश कुमार पुत्र रामदास निवासी घुसपाहा थाना कासिमपुर जनपद हररदोई को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना में एक ही जत्थे की तीन लोग घायल हो गये हस जिसमे विपिन नामक युवक की मौत हो गयी तथा दो घायल है जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। अभियुक्त अमित घटना के बाद फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.