New Ad

कम्पोजिट विद्यालय अमदहा पहुंची सीडीओ

0

बाराबंकी : मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने शुक्रवार की सुबह  कम्पोजिट विद्यालय अमदहा (1 से 08 तक) विकास खण्ड मसौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता डीआरडीए उपस्थित रहे। कम्पोजिट विद्यालय में कुल 08 अध्यापक तैनात हैं, जोकि उपस्थित बताये गये। विद्यालय में कक्षा-01 से कक्षा-08 तक 243 बच्चे नामांकित हैं, जिनके सापेक्ष अत्यंत ही कम अर्थात 10 बच्चे मात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में उपस्थित अध्यापक, अध्यापिकाओं को आगामी दिवस में नामांकित सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। शिक्षा मित्र के अनुपस्थित पाये जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण प्राप्त कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही संकुल प्रभारी, उमेश वर्मा के बारे में यह बताया गया कि वह गांव में भ्रमण पर गये हुए हैं, उन्हें बुलाया गया किन्तु वह उपस्थित नहीं हो सके। इनके भी भ्रमण पर जाने का अंकन भ्रमण पंजिका में नहीं पाया गया।

प्रधानाध्यापक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में शिक्षण अवधि में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खाद्यान्न स्टोर रूम के निरीक्षण किया गया। मौके पर चावल की मात्रा कम पायी गयी। इस सम्बंध में प्रधानाध्यापक द्वारा यह अवगत कराया गया कि चावल खराब न होने पाए इस लिए सम्बंधित कोटेदार को चावल वापस कर दिया गया है, आवश्यकता पड़ने पर चावल कोटेदार से प्राप्त कर लिया जायेगा। मौके पर उपस्थित पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा यह अवगत कराया गया कि कोटेदार समय से खाद्यान्न के वितरण में आना-कानी की जाती है। इस सम्बंध में जिला पूर्ति अधिकारी, को यह निर्देशित किया जाता है कि समय से वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। निरीक्षण के दौरान क्लास रूम, स्टोर रूम, बरामदे एवं शौचालय की समुचित सफाई न पाये जाने पर उपस्थित सफाई कर्मी को नियमित रूप से साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उन्होंने पाया कि कक्षों की फर्श में टाईलीकरण नहीं कराया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दूरभाष पर खण्ड शिक्षा अधिकारी, मसौली को यह निर्देश दिये गये कि वह खण्ड विकास अधिकारी मसौली से अविलम्ब सामान्जस्य स्थापित कर अनुपस्थित संकुल प्रभारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.