New Ad

दिवंगत सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के कोरोना पाॅजिटिव बड़े बेटे की मौत

0 198

दिल्ली के एस्कार्ट अस्पताल में चल रहा था इलाज, सपा में शोक की लहर

लखनऊ: प्रदेश के बाराबंकी जनपद से कोविड-19 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व दिवंगत सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के बड़े पुत्र दिनेश वर्मा की यहां कोरोना से मौत हो गयी है। पिछले कई दिनों से दिनेश वर्मा दिल्ली के एस्कार्ट अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार दोपहर को दिनेश वर्मा के निधन की खबर लगते ही समाजवादी पार्टी व बाराबंकी में शोक की लहर दौड़ गयी।

जानकारी के मुताबिक दिनेश वर्मा भंडारण निगम में बाबू के पद पर कार्यरत थे। वह लंबे समय से किडनी और लिवर की समस्या से पीड़ित थे। जिसका इलाज भी चल रहा था। हाल ही में दिनेश वर्मा की लखनऊ में कोरोना जांच हुई थी। जिसमें वह पाॅजिटिव पाए गए थे। दिनेश वर्मा का केजीएमयू में इलाज हुआ और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद किडनी व लिवर जांच के लिए दिल्ली के एस्कार्ट पहुंचे दिनेश वर्मा की जांच की गई तो वह कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। एस्कार्ट में इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गयी

बता दें कि इसके पहले 27 मार्च 2020 को दिग्गज सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा का भी निधन हो चुका है। सपा के संस्थापक सदस्य रहे बेनी प्रसाद वर्मा की गिनती दिग्गज नेताओं में होती थी। मुलायम सिंह यादव के बेहद करीब श्री वर्मा यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री भी रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.