बस्ती : कार्यशाला में साझा किये गए विचारों, जानकारियों को जनपदों में जमीनी हकीकत पर उतारा जाय,यही कार्यशाला की असली सार्थकता होगी,सीमेट में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय जिला स्काउट मास्टर जिला गाइड कैप्टन की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये यह विचार प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अरविंद श्रीवास्तव ने व्यक्त किया,कार्यशाला ने जनपदों में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द की मंशा के मुताबिक और बेहतर स्काउटिंग गाइड को आदर्श रूप में संचालित करने की प्रतिबद्धता दुहराई।
कैप्टन प्रकाश चंद्रा,प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट राजेन्द्र सिंह हंसपाल,प्रादेशिक संगठन कमिश्नर कामिनी श्रीवास्तवा,पंकज मिश्रा,केके त्रिपाठी,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड देवकी शोभित ने सम्बोधित किया,कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को कार्यशाला में प्रतिभाग करने का प्रमाण-पत्र भी प्रादेशिक सचिव आनन्द सिंह के हाथों प्रदान किया गया। जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह,जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय,संतोष सिंह,धर्मेंद्र प्रताप सिंह,मनोज कुमार अनिल,महेश कुमार,राजेश मिश्र, अकबर अली,नजीर मुकबिल,कुलदीप शुक्ल,राजेश कुमार मिश्र,शुशील सिंह,निकहत परवीन,सुधीर कुशवाहा,सत्यमबदा सिंह,विनीता चौधरी, ज्योति सिंह,संदीप पाठक,दपिन्दर कौर,प्रतिमा शुक्ला,जेपी मधेसिया,सोनू सिंह,रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।