New Ad

महिलाएं, बालिकाएं एव छात्राएं सुरक्षित जीवन यापन करे

0 108
उन्नाव :  महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर शीघ्र अंकुश लगे ऐसी पुलिसिंग की कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में भयमुक्त तरीके से महिलाएं बालिकाएं, छात्राएं भी अपना जीवन यापन कर सकें। उक्त विचार रविवार को कोतवाली सदर में बीएससी की छात्रा दिव्यांशी पाण्डेय पुत्री  पवन कुमार पाण्डेय उम्र 21 वर्ष निवासी 366 पूरबखेड़ा अपनी शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कानपुर के महाविद्यालय पी.पी.एन डिग्री काॅलेज कानपुर की छात्रा है।
दिव्यांशी पांडेय कोे पुलिस लाइन स्थित थाना कोतवाली में मिशन शक्ति के तहत एक दिन का प्रभारी थाना कोतवाली बनाया गया है । जनता के व्यक्तियों की समस्याओं को सुना गया तथा थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय, जीडी कार्यालय हवालात, महिला हेल्प डेस्क, व परिसर का निरीक्षण किया गया । उन्होने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं, छात्राओं व बालिकाओं को सुरक्षित रहने के लिए ही महिला हेल्प डेस्क का संचालन हुआ है। किसी भी प्रकार की समस्या हो पुलिस की सहायता से जल्द से जल्द सहयोग प्रदान होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.