New Ad

महिला दिवस पर एक घंटे के लिए छात्रा तृप्ति बनी पुलिस आफिसर

0 110

 

सफीपुर उन्नाव : महिला दिवस के अवसर पर 1 घंटे के लिए स्थानीय कोतवाली में ग्राम गौरी निवासी तृप्ती द्विवेदी ने कोतवाल का चार्ज संभालने के बाद अपने अधीनस्थों के मध्य व्यक्त किए। उन्होंने महिलाओ की समस्या को लेकर महिला हेल्प डेस्क से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए आपसी बातचीत से सुलझाने को वरीयता दे। जहां प्रताड़ना जैसे मामले हो और आरोपी सुधार के मार्ग पर चलता न दिखे वहां रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही भी करे ।

अयोध्या प्रसाद डिग्री कालेज में बीएससी प्रथम की छात्रा है, अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी तृप्ती पुलिस आफीसर बनने का सपना संजोकर पढ़ाई कर रही है। उसने बताया कि वह तैयारी कर सपना साकार करेगी । इस अवसर पर हरिकेश राय के अलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान दो प्रार्थना पत्र आए जिनका त्वरित रूप से निस्तारण कर दिया गया। 1 घंटे की प्रभारी बनी छात्रा के सामने ही पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस विभाग द्वारा जमा कराए जा रहे हैं शस्त्रों को जमा कराये में एक शस्त्र धारक का सस्त्र जमा करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.