New Ad

एससी, एसटी डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव का सदर विधायक द्वारा किया गया उदघाटन

0 222

 

उन्नाव:  भारत सरकार की संस्था एमएसएमई टीडीसी सीएफटीआई आगरा तथा जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के तत्वाधान में उन्नाव जिले में एससी – एसटी लोगों के लिए डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पंकज गुप्ता सभापति, उन्नाव ने फीता काटकर सीएफटीआई के प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि पंकज गुप्ता ,सभापति का सुशांत अवस्थी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद एमएसएमई के उप-निदेशक राजेश कुमार का विकास दीक्षित ने माल्यार्पण किया।

इसके बाद जिला उद्योग केंद्र ,उन्नाव के उप-प्रबंधक सी.के.वर्मा एवं खंड शिक्षा अधिकारी आशीष चैहान तथा विकास मिश्रा जिला पंचायत सदस्य,अशोक कुमार गुप्ता उप-निरीक्षक, संस्कृत पाठशाला कानपुर मंडल का विकास दीक्षित ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी श्रंखला में प्रोग्राम संचालक सुशांत अवस्थी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव के अंतर्गत अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण के अवसर पर पंकज गुप्ता ने एम एसएमई योजना की सराहना करते हुए महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा इससे लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।।इस कार्यक्रम में उद्यमिता एवं स्किल डेवलपमेंट का प्रोग्राम भी संचालित किया जाएगा।

इसमें जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात 15 दिवसीय स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के प्रशिक्षणार्थियों को दिया जाएगा। इसमें फुटवियर ट्रेड के तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ ईडीपी उद्योग बनाने के गुण, बैंक से फाइनेंस के तरीके, उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार की योजनाओं के विषय में उत्पाद के मार्केटिंग सर्वे इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी जाएगी। जिसमें जिला उद्योग केंद्र इनकी सहायता स्वरोजगार अपनाने के लिए सहायता प्रदान करता है

इस कार्यक्रम का संचालन एससी – एसटी हब द्वारा किया जा रहा है। जो कि भारत सरकार द्वारा एससी एसटी छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करता रहता है। केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान सीएफटीआई आगरा जोकि गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने वाली एक संस्था है जिसे इस प्रशिक्षण के तकनीकी परीक्षण देने का कार्यभार सौंपा गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी छात्रों से चमड़े के जूते और सैंडलों का हस्त निर्माण कराया जाएगा, जोकि प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें सौंप दिए जाएंगे। कार्यक्रम में सभी छात्रों को टी-शर्ट एवं  ट्रेनिंग किट का भी वितरण किया गया। अंत में कार्यक्रम के समापन पर सीएफटीआई आगरा के डायरेक्टर सनातन साहू द्वारा भेजे गए स्मृति चिन्ह को मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों को भेंट स्वरुप प्रदान किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से सुशांत अवस्थी ,विकास दीक्षित, सुरेश चंद्र शुक्ला, ऋषि मिश्रा, विष्णु प्रकाश बाजपेई, विकास मिश्रा, अशोक कुमार गुप्ता, आशीष चैहान, पंकज पटेल, सुशील शुक्ला, प्रियंका गुप्ता एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षणार्थी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.