New Ad

आयुषी ने पौधारोपण कर मनाया महिला दिवस 

0 204

कन्नौज  : जनपद के पचोर ग्राम में तालाब के पास पड़ी जगह में वृक्षारोपण का कार्य किया गया l महिला दिवस के शुभ अवसर पर काफी महिलाओं की भीड़ रही  l आयुषी के नाम तालाब का नाम आयुषी तालाब रखा गया l  छोटे से गांव की आयुषी पुत्री कौशलेंद्र इंटरमीडिएट की मेधावी छात्रा रही l  छात्रा ने गांव का नाम रोशन किया l जनपद में स्थान प्राप्त किया  lआयुषी ने महिला दिवस के अवसर पर गांव की कई महिलाओं को जागरूक करने का काम भी किया l मेधावी छात्रा ने गांव के पास तालाब के किनारे कई पौधों का रोपण भी करवाया l

वहीं क्षेत्रीय लेखपाल आनंद शंकर दीक्षित ने खतौनी का वितरण भी किया l मेधावी छात्रा आयुषी के नाम से तालाब का नाम आयुषी तालाब रखा गया  lछात्रा ने महिला दिवस पर महिलाओं को जागरूक किया  lआयुषी ने बताया महिला दिवस को हम सभी ने तालाब पर पौधे लगाकर मनाया गया  lवही गांव में छात्रा की हर जगह तारीफ की जा रही है  lइस मौके पर सरोजिनी, आशा बहू अनीता देवी, नीतू सिंह, सरोजिनी, अनवरी,  मुन्नी देवी, सहित दर्जनों महिलाओं ने पौधारोपण कर महिला दिवस मनाया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.