New Ad

बेनी की पुण्यतिथि 27 को, सपाईयों ने तैयारी को लेकर कसी कमर

0 170

 

Audio Player

बाराबंकी:  आगामी 27 मार्च को बाबू जी की समाधि स्थल पर एक ऐतिहासिक श्रद्धाजंलि आयोजित की गयी है। भारी संख्या में पहुॅचकर बाबू जी की प्रथम पुण्यतिथ पर उनको अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करें। उक्त विचार मंगलवार को मसौली के ग्राम भयारा में तैयारी बैठक का सम्बोधित करते हुए पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने व्यक्त किये। विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह बाबू जी का क्षेत्र रहा है इसलिए आप सबकी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बनती है कि आप लोग भारी संख्या में 27 मार्च को बाबू जी की समाधि स्थल पर पहुॅचें। वहीं जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हॅू वह बाबू जी की देन है इसलिए अपनी जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से स्वयं संसाधन लगाकर लोगों को बाराबंकी ले जाने का काम करूगां। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख यासिर अराफात, रिजवान संजय, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, अदनान चैधरी, शहाब खालिद, गुड्डू हसन आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.