
Audio Player
बाराबंकी : अपनी मांगों को लेकर गन्ना दफ़्तर में शुरू हुआ महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ के बैनर तले धरना दे रही कार्यकत्रियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होंगी तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा।
धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनीषा कनौजिया ने कहा कि सरकार हम लोगों के हित में दावे तो बहुत करती है लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है।आज भी हम लोगों को मात्र 55 सौ रुपये मानदेय मिल रहा है।उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी शासनादेश का हवाला देकर वर्षों से कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निकाला जा रहा है जो सरासर अन्याय है । उन्होने मोंग करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी सरकारी सुविधा प्रदान की जाए तथा 18 हजार रुपये वेतन दिया जाए रिटायर होने पर पेंशन की सुविधा दी जाए जैसा कि अन्य प्रांतों में किया गया है धरने में संगठन की महामंत्री श्रीमती रीता त्रिपाठी आदि ने भी सम्बोधित किया।धरने में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही ।