बस्ती : जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। मुख्य विकास अधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा को निर्देश दिया कि बैंको में लम्बित ऋण आवेदन पत्र लक्ष्य के सापेक्ष काफी संख्या में है। लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारित करने के लिए बैंको के साथ अलग-अलग बैठक करें, जिससे इस वित्तीय वर्ष माह मार्च में ही निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की जा सकें।
उन्होने निर्देश दिया है कि बैंकर्स किसान के्रेडिट कार्ड बनाने की व्यवस्था में लचिलापन लाये। आवश्यकतानुसार कैम्प लगाकर किसानों से संबंधित डाक्युमेन्टस प्राप्त कर आवंटित लक्ष्य को पूरा करें। उन्होने बडौदा यू0पी0 बैंक को 37127 के सापेक्ष 28132 तथा एक्सिस बैंक को 200 के सापेक्ष मात्र 09 आवेदन स्वीकृत करने पर असंतोष व्यक्त किया। बैठक में उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान, उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी, संजेश श्रीवास्तव, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अजय सिंह, रामनगीना यादव, सीवीओ अश्वनी तिवारी, डीडीएम नाबार्ड मनीष कुमार, एचडीएफसी बैंक के अभय प्रताप सिंह, गोपाल जी त्रिपाठी, धीरज राय, राकेश कुमार जैन, जयगोविन्द प्रसाद, राकेश कुमार पाल, हिमान्शु श्रीवास्तव, संदीप वर्मा तथा आरसेटी के निदेशक सुशील कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।