New Ad

चकेरी से लापता दो युवकों के शव गंगा में मिले,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

0 155

 दोनों  परिवारों में मचा कोहराम  

कानपुर : शहर के चकेरी क्षेत्र के गांधीग्राम से रविवार को संदिग्ध परीस्थितयों में लापता हुए दो युवकों के शव मंगलवार को गंगा के चंदन घाट के किनारे बने गड्ढे में भरे पानी में उतराते मिले। सूचना पाकर मौके पर उन्नाव के गंगाघाट और चकेरी थाने की पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला। उधर,घटना की सूचना मिलने पर दोनों  परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। चकेरी के कृष्णा नगर निवासी अभिलाष शुक्ला (27) रूमा स्थित एक तिरपाल फैक्ट्री में मजदूरी करता था। परिवार में पिता बृजेंद्र,मां मधु,छोटी बहन प्रिया है। अभिलाष के चाचा ओमकार ने बताया कि भतीजा रविवार सुबह बाल कटाने की बात कहकर निकला था तभी रास्ते में उसे इलाके में ही रहने वाला 27 वर्षीय हरजेन्दर नगर डाकघर में कार्यरत एजेंट संदीप पाल मिला जो लाल बंगला में कलेक्शन के लिए बाइक से जा रहा था। फिर अभिलाष भी संदीप के साथ बाइक से उसके साथ चला गया। उसके बाद शाम तक दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया।

 

परिजनों का कहा है कि रविवार शाम से दोनों के फोन बंद आ रहे थे। रात तक दोनों की जानकारी न होने परिजनों ने रविवार रात चकेरी थाने में दोनों के लापता होने की तहरीर दी। सोमवार को पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज की। मंगलवार सुबह उन्नाव के गंगाघाट स्थित चंदन घाट में दोनों के शव नदी किनारे पानी से भरे गड्ढ़े में उतरते मिले। फिर गंगाघाट चौकी पुलिस ने चकेरी पुलिस से संपर्क किया। चकेरी पुलिस और दोनों युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार दोनों शरीर पर चोटों के निशान भी हैं। जिस पर उन्होंने युवकों की हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया। चकेरी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। चकेरी इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर सोमवार को उनकी गुशुदगी दर्ज की गई थी। सोमवार की देर शाम को चंदन घाट पर ही युवकों के मोबाइल,बाइक और कपड़े भी मिले थे। शवों का पोस्टमार्टम उन्नाव में हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.