New Ad

तीन अलग-अलग समितियां गठित कर पंचायत चुनाव में ताकत झोंकेगी भाजपा 

0 154

कानपुर : पंचायत चुनाव लड़ने के लिए अपनी तैयारियां कर रही भारतीय जनता पार्टी तीन अलग-अलग समितियां बनाकर चुनाव रण में उतरेगी। इसमें जिले से लेकर पंचायत स्तर तक के पदाधिकारियों को लगाया जाएगा। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने सबसे पहले अपनी सक्रियता शुरू कर दी है। अब उसकी सक्रियता नजर भी आने लगी है।

पंचायत से लेकर विकास खंड तक बैठकें की जा रही हैं। खुद दो दिन पहले प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने पंचायत चुनाव को लेकर कई स्तर पर बैठकें की हैं। चुनाव के लिए जिला संचालन समिति के अलावा विकास खंड संचालन समिति, जिला पंचायत वार्ड संचालन समिति रहेंगी। हर स्तर की समिति में अलग-अलग स्तर के पदाधिकारी को शामिल किया गया है। इसकी रचना इस तरह की जा रही है ताकि जिस स्तर पर जाकर चुनाव लड़ा जा रहा है, वहां उसकी पूरी सुविधा मिल सके। इसमें जिला संचालन समिति जहां चुनाव के प्रबंधन में रहेगी वहीं जिला पंचायत वार्ड संचालन समिति के स्तर पर चुनाव मैदान में संघर्ष किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.