New Ad

दुष्कर्म के आरोपी को पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भेजा जेल 

0 123

फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी ताबड़तोड़ दबिशें

कानपुर : सचेंडी में दुष्कर्म के आरोपी को पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। बता दे कि,इस मामले में पुलिस की प्रारंभिक जाँच में पीड़िता के समर्थन में आए लोगो ने मृतक सुबोध के घर की महिलाओ,बेटियों से छेड़खानी भी की थी और धमकी दी की आरोपित ने जिस तरह किया है उसके घर की बहू -बेटियों के साथ भी किया जायेगा।

पुलिस ने सुबोध के भाई की तहरीर पर 22 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।   सुबोध के भाई श्रीकांत की तहरीर पर सचेंडी पुलिस ने दलीपपुर सचेंडी निवासी अभिषेक पाल,जितेंद्र उर्फ़ मुश्किल, सौरभ पाल,शैलेन्द्र पाल,बालचंद्र पाल,सुशील पाल,नेहा, पूनम पाल,रामविलास पाल,धीरेन्द्र पाल,राजा बाबू, इंद्रपाल, गोरेलाल,कपूर पाल, छोटे पाल,अनिकेश पाल, शुभम पाल,अमित पाल, रामबाबू पाल, हरविंदर पाल उर्फ़ रैना, आशीष पाल और एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर की है। इस मामले में पुलिस पर कई सवालिया निशान लगे है। पुलिस ने चार आरोपियो रामविलास,रामबाबू,अमित पाल और बालचंद्र को सोमवार को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.