
लखनऊ : महानगर पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद कश्यप निवासी इंद्रा बीच के नीचे झोपड़पट्टी महानगर बताया है। अभियुक्त के पास से बरामद गांजा के संबंध में प्रभारी निरीक्षक महानगर प्रदीप कुमार ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया।
वहीं, नगराम पुलिस ने 1 शातिर अभियुक्त को 1 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान संदीप वर्मा पुत्र नंदकिशोर वर्मा निवासी इच्छाखेड़ा को हिरासत में लिया गया। जिसके कब्जे से बरामद गांजे क संबंध में एनडीपीएस के एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।