New Ad

खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा

0 143
Audio Player

फतेहपुर बाराबंकी : खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। क्रिकेट अनिष्चितताआ का खेल है, जिसमे काफी उतार चढाव देखने को मिलता है। इस खेल के माध्यम से संघर्ष करने की क्षमता बढती है, साथ ही एक दूसरे के भावनाओं से जुडने का भी अवसर मिलता है। यह विचार पूर्व कारागार मंत्री राकेष कुमार वर्मा ने नगर पंचायत बेलहरा मे सपा के दिवंगत नेता बेनी प्रसाद वर्मा की याद मे आयोजित स्वर्गीय बाबू बेनी प्रसाद वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट के समापन अवसर पर व्यक्त किये।

 

उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे ऐसे आयोजनो से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियो को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर मिलता है, साथ ही कुछ सीखने को भी मिलता है। उन्होने कहा कि बाबू जी ने अपनी जीवनकाल मे हमेषा ही खेल को बढावा दिया है। कार्यक्रम के अन्त मे विजयी टीम को टूर्नामेन्ट के आयोजक द्वारा 52 हजार रुपये तथा रनर टीम को 21 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे आये हुए अतिथियो का चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खां द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में शहाब खालिद, चैधरी सरताज, चेयरमैन रेहान कामिल, चैधरी अदनान, गुड्डू हसन, श्याम प्रकाश त्रिवेदी, उसामा अंसारी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का  संचालन नसीम गुड्डु ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.