New Ad

चर्च कम्पाउण्ड से प्रशासन द्वारा धवस्त की गयी दुकानों को फिर से स्थापित किये जाने को लेकर धरना,उपवास जारी

0 167
Audio Player

बस्ती : चर्च कम्पाउण्ड से प्रशासन द्वारा धवस्त की गयी दुकानों को फिर से स्थापित किये जाने तथा सील की गयी दुकनों को खोले जाने की मांग को लेकर व्यपारियों का धरना अनवरत जारी है। मो. उमर और रामनिहोर गुरूवार को उपावास पर रहे। पीड़ित व्यापारियों ने कहा प्रशासनिक संवेदनहीनता की हद हो गयी है। पीड़ित व्यापारियों ने कहा कि वे अपना हक लेकर रहेंगे।

बसपा के जिलाध्यक्ष जयहिंद गौतम ने धरनास्थल पर पहुंचकर व्यापारियों से प्रकरण की जानकारी ली और ज्ञापन लेकर समस्या को उचित फोरम पर उठाने का आश्वासन दिया। चर्च कम्पाउण्ड व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश सिंह ने कहा व्यापारियों को कमजोर समझकर प्रशासन उन्हे सता रहा है। वर्षों से किरायेदारी का एग्रीमेण्ट करवाकर व्यापार कर रहे दुकानदारों को प्रशासन ने कुछ ही मिनटों में सड़क पर ला दिया। आज के धरने में अनिल सिंह, अम्बिकेशधर द्विवेदी, अशोक कुमार, भोलानाथ शुक्ला, राजनरायन शुक्ल, अनिल पाण्डेय, हरि गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव, शिवओम गुप्ता, विनोद चौधरी, चन्द्रभान, रामकरन यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.