New Ad

जनवादी महिला समिति की 40 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

0 141

कन्नौज/इंदरगढ़ : कस्बे के पटेल नगर तिराहे पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा 40 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई l जिसमें  समिति की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धनदेवी कनौजिया की अगवाई में काफी संख्या में महिलाओं ने एक साथ मिलकर संगठन की 40 वीं वर्षगांठ को मनाया गया  l कस्बे के पटेल नगर पर दर्जनों महिलाओं ने पहुंचकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की वर्षगांठ मनाई l पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धन देवी कनौजिया ने बताया हमारा संगठन 5 इकाई में चल रहा है l हर इकाई में पचास पचास महिलाओं की टोली है l

उन्होंने बताया महिलाएं अपनी शिकायत लेकर हमारे पास आती हैं  l बिजली समस्या मुख्य रूप से कस्बे में व्याप्त है l निजी करण होने से बिजली व्यवस्था ठप हो गई हैl  बच्चों की पढ़ाई में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल रही है l बिजली व्यवस्था ठेके पर हो जाने से विद्युत आपूर्ति समय से नहीं हो रही हैl उन्होंने बताया बिजली का बिल समय पर आ रहा है वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा समय के नहीं दी जा रही है l दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने आज उनके आवास पहुंचकर संगठन की 40 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई l

Leave A Reply

Your email address will not be published.