बांगरमऊ उन्नाव : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात चोर मकान की छत पर चढ़कर जीने के सहारे कमरे में दाखिल हो गए। चोर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ दिया और उसमें रखा नकदी व जेवर सहित करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर भाग गए। गृह स्वामिनी ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिंघूपुर बेरयागाढ़ा निवासी रामकुमार बीते गुरुवार को अपने बीमार भाई की तीमारदारी के लिए कानपुर गया था। गुरुवार की रात रामकुमार की पत्नी चांदनी अपने बच्चों के साथ मकान की छत पर गहरी नींद में सो रही थी। तभी अज्ञात चोर किसी तरह छत पर चढ़ा आए और जीने के सहारे घर के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे के अंदर रखी अलमारी का लॉक तोड़ दिया और अलमारी में रखा 60 हजार रुपए नगदी तथा 40 हजार रुपए कीमत का सोने चांदी का जेवर चोरी कर नौ-दो ग्यारह हो गए। शुक्रवार को प्रातः नींद खुलने पर गृह स्वामिनी को घटना की जानकारी हो सकी। पुलिस तहरीर के आधार पर घटना की जांच करने में जुटी हुई है।