
राजापाकड़/कुशीनगर : तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत पगरा प्रसाद गिरी के बसंतपुर शिव मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष शिवशक्ति इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले सातवें चार दिवसीय महाशिवरात्रि कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सिकटा ने दुदही को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। गुरुवार को खेले गए फाइनल में दुदही ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 157 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी सिकटा की टीम महज 14 ओवर में ही मैच जीत गई। मैन आफ दी मैच शिवम ने चार छक्कों व पांच चौकों की मदद से 51 रन बनाए। इन्हे मैन आफ दी सीरीज भी चुना गया।
पंकज सिंह, छोटे सिंह ने अंपायरिंग, राजन सिंह, पवन पांडेय ने कमेंट्री व अजय गुप्ता, संदीप ने स्कोरिंग की। मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख व भाजपा नेता विजय राय ने कहा कि खेल में हार-जीत के बजाय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन व खेल भावना पर फोकस करें। पुरस्कार वितरण विशिष्ट अतिथि मृत्युंजय सिंह मोनू ने किया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष निवर्तमान प्रधान ज्ञानेंद्र प्रताप उर्फ डब्लू सिंह, टुनटुन सिंह, रामविलास प्रसाद, साहेब आलम, रमेश गुप्ता, हरिवंश सिंह, मुन्ना सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, मनिंद्र, रामाधार सिंह, महबूब, अरुण सिंह, देवेंद्र, भुट्टी, राकेश ठाकुर, अमन सिंह, हेमंत, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।