लखनऊ : सरोजनी नगर के अमौसी स्थित इंडियन गैस बॉटलिंग सेंटर जा रहा गैस भरा टैंकर अमौसी रोड पर अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। गैस कैप्सूल टैंकर के सड़क पर पलटने से आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड इंस्पेक्टर आनन-फानन में अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टैंकर पलटने के बाद उसमें तेजी से गैस रिसाव होने लगा।
इंस्पेक्टर शिवराम यादव ने बताया कि गैस भरा टैंकर नंबर यूपी- 70 एफटी -0077 को उसका चालक अमौसी इंडियन गैस बॉटलिंग सेंटर ले जा रहा था। तभी अचानक मोड़ आ जाने से असंतुलित होकर टैंकर पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटना के संबंध में रेस्क्यू टीम और सेंटर के इंजीनियरों को जानकारी दी। साथ ही आस-पास की सभी फैक्ट्रियों और होटलों व अन्य दुकानों को बंद करा दिया गया है। फिलहाल मौके पर पहुँची बाटलिंग सेंटर की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हो रहे कैप्सूल से हो रहे गैस रिसाव को बंद करवाया