New Ad

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार में जीजा की मौत

0 162

 

चकलवंशी जाते समय हुयी घटना में साला गंभीर रूप से घायल

सफीपुर : हरदोई-उन्नाव मुख्यमार्ग के महदीखेड़ा गांव समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रिस्ते में जीजा, साले गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वही नाजुक हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय जीजा की रास्ते मे मौत हो गयी।

सफीपुर ग्रामीण के मजरे खादिम अली खेडा निवासी आशीष(22) पुत्र रामशंकर फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के रहीमाबाद गांव निवासी रिस्ते के जीजा नवनीत(20) पुत्र रमेश चन्द्र के साथ चकलवंशी जा रहा था। हरदोई उन्नाव मुख्यमार्ग के महदीखेड़ा गांव समीप  अज्ञात रोडवेज बस ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजन घायलो को एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया।जहाँ नवनीत की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने नवनीत को मृत घोषित कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.